Site icon Navpradesh

Food Poisioning : बकरा भात खाने से बच्चों समेत 15 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

Food Poisioning,

कोरबा, नवप्रदेश। कोरबा में बकरा भात खाने से 15 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए (Food Poisioning) है। ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की सूचना 108 को दी गई।

जिसके बाद बीमारी पड़े ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इन मरीजों में 4 बच्चे भी शामिल (Food Poisioning) हैं।

बता दें कि जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के गांव आमा टिकरा के आश्रित गांव में ग्रामीण गुलाब मरकाम के यहां उत्सव मनाया गया। उत्सव में बकरा भात बनाया गया।

जिसका सेवन गांव लगभग लगभग दो दर्जन लोगों ने किया, लेकिन कुछ ही समय बाद ग्रामीणों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। इन्हें किसी तरह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया (Food Poisioning) गया।

जानकारी के मुताबिक अब तक 15 ग्रामीण फूड पायजिनिंग के शिकार हुए  है। सभी का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

कोरबा के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीबी बोर्ड ने बताया कि पोड़ी-उपरोड़ा के आमाटिकरा बीके आश्रित गांव में एक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। पार्टी में भोजन करने वाले 15 लोगों की तबियत बिगड़ी है। उनका उपचार  कराया जा रहा है। सभी की हालत में सुधार है।

Exit mobile version