Site icon Navpradesh

Video:पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे खाद्य मंत्री भगत,ई-पॉज़ मशीन और चावल की गुणवत्ता का किया परीक्षण

CG GOVT Food Plan :

CG GOVT Food Plan :

Food Minister Inspection:वन नेशन वन राशन कार्ड योजना राज्य में भी है संचालित

रायपुर/नवप्रदेश। Food Minister Inspection : खाद्य मंत्री व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत राजधानी स्थित पीडीएस दुकानों के अचौक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन की तैयारी का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीयों को सरकार द्वारा संचालित योजना में हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्क्त न हो इसके,लिए दिशा निर्देश भी दिया।

अमरजीत शुक्रवार को भगत राशन दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण पर राजधानी के अम्लीडीह एवं टिकरापारा स्थित पीडीएस दुकानों में पहुंचे। इस दौरान मंत्री भगत के साथ खाद्य विभाग का पूरा अमला भी (Food Minister Inspection) उपस्थित था। मंत्री भगत ने वन नेशन वन राशन कार्ड राज्य में संचालित वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन की जानकारी मौके पर अधिकारीयों से ली। इस योजना के तहत पीडीएस दुकानों में ई-पॉज़ मशीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन लेकर लिंक्ड आधार कार्ड के आधार पर हितग्राहियों को राशन वितरित किया जा रहा है। हितग्राही वन नेशन वन राशन कार्ड से देश के किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकते हैं।

खाद्य मंत्री ने लिया योजना का फीडबैक

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पीडीएस राशन दुकानों में किये जारी हितग्राहियों के पंजीयन और नाप तौल के मशीनों के साथ राशन दुकानों में दिए जा रहे खाद्यान्न की भी जांच की। राशन दुकान के संचालक और समूह की महिलाओं से हितग्राहियों को दिए जा रहे राशन के बारे में जानकारी ली। वहीं खाद्य मंत्री ने हितग्राहियों से उन्हें दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता (Food Minister Inspection) की जानकारी ली और साथ ही सुझाव भी लिए ताकि योजना में और भी सुधार लाया जा सके। हितग्राहियों ने इस दौरान कुछ शिकायतें भी की जिसे सुधरने के लिए मंत्री भगत ने अधिकारीयों को निर्देशित किया है।

Food Minister Inspection

दो चरणों में लगेगा ई-पॉज़ मशीन

उल्लेखनीय है कि शहर के कई पीडीएस राशन दुकानों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे चावल व अन्य सामग्री की आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत ई-पॉज़ मशीन का उपयोग पीडीएस केंद्रों में किया जा रहा है। शुरूआती दौर में राज्य में ई-पॉज़ मशीन को लगाने नगरीय क्षेत्रों को चुना है,जिसमे रायपुर और धमतरी को प्रथम चरण में शामिल किया गया है। ई-पॉज़ मशीन में हितग्राहियों के आधार कार्ड को लिंक्ड करवाकर थम्ब इम्प्रेशन लिया जाएगा जिससे पीडीएस केंद्रों में होने वाले अनियमितताओं को रोका जा सकेगा।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राजधानी के पीडीएस दुकानों का अचौक निरीक्षण किया। मंत्री भगत ने टिकरापारा केंद्र में रखे खाद्यान्न भण्डार का निरिक्षण किया। आवंटित चावल की गुणवत्ता का परीक्षण करते भी मंत्री स्वयं नजर आये। अमरजीत भगत ने निरीक्षण के दौरान राशन दुकानों में ई-पॉज़ मशीन की जांच की। इसके साथ ही पीडीएस केंद्र में उपयोग में लाये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर नजर डाली। खाद्य मंत्री ने ई-पॉज़ मशीन को किस तरह संचालित किया जाता है उसे भी अधिकारीयों से जाना। इस दौरान अधिकारीयों ने मंत्री को बताया कि इंटरनेट के अवरोध के कारण कई बार हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण करने में दिक्कतें आती है।

Food Minister Inspection

अधिकारीयों को सख्त हिदायत

अमरजीत भगत ने कहा कि सरकार की योजना को सुचारु रूप से हितग्राहियों के बीच लाने के लिए ई-पॉज़ मशीन का उपयोग दो चरणो में प्रदेशभर में किया जायेगा। पहले चरण में नगरीय क्षेत और दूसरे चरण मेफ ग्रामीण क्षेत्रों में इसका उपयोग प्रत्येक पीडीएस केंद्रों में किया जाना है। इसी कड़ी में शुक्रवार को खाद्य मंत्री ने राजधानी के केंद्रों का निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के मंशानुरूप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को प्रदेश में लागू किया गया है,ताकि कोई भी हितग्राही राशन से वंचित न रहे और उन्हें देश के कसी भी कोने में बगैर दिक्क्त के राशन उपलब्ध हो। मंत्री भगत ने कहा कि केंद्र सरकार के मापदंडों से दुगुना छत्तीसगढ़ में राशन हितग्राहियों को दिया जाता है। वहीं मंत्री भगत ने कहा कि इस योजना में लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। साथ ही उन्होंने दुकान संचालकों को नियमानुसार काम करने की हिदायत भी दी है। अमरजीत भगत ने सभी पीडीएस दुकान संचालकों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

देखिये ये वीडियो –

https://youtu.be/TvgSlfGKgBc
मंत्री अमरजीत भगत का पीडीएस निरीक्षण
Exit mobile version