बजट में खाद्य विभाग को मिला 3 हजार 400 करोड़, अब मिलेगा नि:शुल्क चावल…

बजट में खाद्य विभाग को मिला 3 हजार 400 करोड़, अब मिलेगा नि:शुल्क चावल…

Food department got Rs 3 thousand 400 crore in the budget, now it will get free rice…

mukhyamantree Food Security Scheme

-मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत मिलेगा नि:शुल्क चावल

रायपुर। mukhyamantree khaadyaann suraksha yojana: वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 9 फरवरी को पेश कर दिया है। इस बजट में खाद्य विभाग को 3 हजार 400 करोड़ रूपए मिले। मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना के अंतर्र्गत लगभग पांच साल तक पात्र हितग्राहितयों को नि:शुल्क खाद्यन्न मिलेगा।

कुपोषण और महिलाओं के 209 करोड़ का प्रावधान

बजट में हुई घोषण के बाद प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि महिलाओं एवं महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए फोर्टिफाइड राईस के वितरण के लिए 209 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

इसी प्रकार शक्कर वितरण के लिए 150 करोड़ रूपए, गुड़ वितरण के लिए 81 करोड़ रूपए, अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत चना वितरण के लिए 400 करोड़ रूपए, रियायती दर पर आयोडिन नमक वितरण के लिए 139 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार उपभोक्ता कल्याण अंशदान फंड योजना के अंतर्गत 20 करोड़ रूपए दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *