नई दिल्ली।ओडिशा में गत दिनों आये भयंकर तूफान फोनी से पुरी का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर भी प्रभावित हुआ है और उनके ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन मन्दिरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलने पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। उन्होंने श्री शर्मा से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार इसके लिए एक उच्च स्तरीय दल भेजकर मंदिरों के नुकसान का आकलन करे और इसके पुनरोद्धार की कार्रवाई करे। श्री पटनायक ने पुरी की रथयात्रा शुरू होने के मद्देनजर इन दोनों प्राचीन मंदिरों की देखभाल और मरम्मत कार्य को चुस्त दुरुस्त करने के लिए विशेष दिलचस्पी लेनी शुरू की है। भारतीय पुरातत्व सर्वे के महानिदेशक एवं उनके अधिकारी आज सुबह वहां पहुेचे और मंदिरों का मुआयना करना शुरू किया। गौरतलब कि फोनी तूफान के कारण राज्य में लोगों के हताहत होने के अलावा बड़ी संख्या में भवनों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।