आत्मनिर्भर भारत पैकेज का होगा विस्तार
नई दिल्ली/नवप्रदेश। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Announces) ने सोमवार को कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की घोषणा की। कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए केंद्र सरकार ने एक राहत के तौर पर इस पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य के मद्देनजर नॉन मेट्रो मेडिकल इंफ्रा के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया है। कोरोना की दूसरी लहर ने कई क्षेत्र में संकट की स्थिति उत्पन्न कर दिया है। अब सरकार इस ओर ध्यान देने जा रही है। सबसे ज्यादा संकट वाले सेक्टर्स को सरकार पहले मदद करेगी। इसी कड़ी में वित्त मंत्री सीतारमण (FM Announces) ने छोटे उद्योगों को इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत फंडिंग की घोषणा कर दिया है। अभी ये स्कीम 3 लाख करोड़ रुपये की है, जिसे बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इस स्कीम के तहत अब तक एमएसएमई(MSME), हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 2.69 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है। सीतारमण () ने कहा कि आर्थिक राहत पैकेजों में 6 घोषणा नई हैं वही 2 घोषणा पुरानी है। इस योजना के तहत 25 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार इस नए पैकेज के माध्यम से लॉकडाउन में खासे प्रभावित क्षेत्रों को मदद पहुंचाई जाएगी। जिसमे देश के माध्यम और छोटे कंपनियों के साथ ही टूरिज्म, एविएशन और हॉस्पिटलिटी को शामिल।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष केंद्र सरकार ने देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की थी। जिसे और भी अधिक विस्तार देने की मंशा अभी भी केंद्र सरकार की है। जिसमे 58.50 लाख करोड़ लाभार्थियों को इसके तहत फायदा दिया जाएगा। ये राहत पहले 27.1 लाख करोड़ रुपये का था।