Site icon Navpradesh

flow cytometry : राष्ट्रीय सेमीनार 27 से, शिरकत करेंगे 24 प्रतिभागी

Flow Cytometry: From 27 National Seminar, 24 Participants Will Attend

Flow Cytometry

क्रोमोसोम्स सम्बंधित विकारों व अनियमितता का पता लगाने में किया जाता है

रायपुर/नवप्रदेश। flow cytometry : पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में फ्लो साइटोमेट्री पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं कार्यशाला का आयोजन कल दिनांक 27 से 29 जुलाई को किया जा रहा है।

फ्लो साइटोमिटर से रक्त के विभिन्न विकारों जैसे रक्त कैंसर (ल्यूकिमिया) एवं लिम्फ ग्रंथियों के कैंसर (लिम्फोमा) के सटीक निदान (डायग्नोसिस) में मदद मिलती है।

आयोजन अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल (flow cytometry) ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इस वर्कशॉप में प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के पैथोलॉजी विभाग से 2-2 प्रतिभागियों सहित कुल 22-24 प्रतिभागी शिरकत करेंगे, जबकि सी.एम.ई. में 70 से 80 पैथोलॉजिस्ट्स के भाग लेने की संभावना है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन को छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल ने मान्यता प्रदान की है और प्रतिभागियों को 6 क्रेडिट अंक देने की अनुमति प्रदान की है। अंतिम दिन 29 जुलाई को समापन (flow cytometry) समारोह का संचालन प्रोफेसर डॉ. राबिया परवीन सिद्दकी करेंगी।

Exit mobile version