Site icon Navpradesh

Flood Helpline Sarangarh Bilaigarh : बाढ़ से घबराएं नहीं…सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कंट्रोल रूम सक्रिय–तुरंत संपर्क करें इन नंबर्स पर…

Flood Helpline Sarangarh Bilaigarh

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 जुलाई|  Flood Helpline Sarangarh Bilaigarh : महानदी और बारिश से बढ़ते जलस्तर के चलते सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने आपदा राहत कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है। यदि आप किसी भी आपदा, जलभराव या फंसे होने जैसी स्थिति में हैं, तो इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:

अनुविभागीय और तहसील स्तर के नियंत्रण अधिकारी व नंबर्स

क्षेत्रनियंत्रण अधिकारीमोबाइल नंबरकंट्रोल रूम नंबर
सारंगढ़ SDMप्रखर चंद्राकर934016079607768-233706
बिलाईगढ़ SDMडॉ. वर्षा बंसल8103365300
सरिया तहसीलकोमल साहू881713104207768-265041
सारंगढ़ तहसीलमनीष सूर्यवंशी8770883650
बरमकेला तहसीलपुष्पेंद्र राज8269967979
बिलाईगढ़ तहसीलकमलेश सिदार9406468597
भटगांव तहसीलनीलिमा अग्रवाल8319302665
सरसींवा (उप तहसील)आयुष तिवारी9617296226
कोसीर (उप तहसील)खोमन लाल ध्रुव9424235416

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम

📞 फोन: 07768-299016

नगर सैनिक मोबाइल:

7987686766

9601497767

8815413648

9340115072

नोडल अधिकारी: डॉ. एस. के. टंडन(Flood Helpline Sarangarh Bilaigarh)

मोबाइल: 9425564594

ईमेल: rahat.sarangarh@gmail.com

तुरंत ये करें:

किसी भी जलभराव या खतरे की स्थिति में ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करें।

जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी SDM या तहसीलदार को सूचित करें।

अफवाहों से बचें और सिर्फ अधिकृत सूचनाओं पर विश्वास (Flood Helpline Sarangarh Bilaigarh)करें।

Exit mobile version