Site icon Navpradesh

आईएएस परदेसी की परंपरा पर कायम पांच शिव भक्त कलेक्टर

Five Shiva devotees on the tradition of IAS Pardesi

five IAS officer

जितेन्द्र नामदेव

कवर्धा। छत्तीसगढ़ chhattisgarh का खजुराहों Khajuraho कहा जाने वाला कवर्धा के भोरमदेव bhoramdeo शिव मंदिर में आज छत्तीसगढ़ के पांच आईएएस chhattisgarh Five ias officer अफसरों ने माथा टेका।

दरअसल ये सभी पांच अफसर पहले इस जिले में कलेक्टर रह चुके है। आईएस सिद्धार्थ कोमल परदेसी ias siddharth komal pardeshi ने तो पदयात्रा की शुरूआत की थी वही परंपरा आज भी जारी है। भगवान शिव को सावन का महीना प्रिय है।

सावन महीने के प्रथम सोमवार को हर साल की तरह इस साल भी जिला प्रशासन द्वारा बुढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा से भोरमदेव शिव मंदिर तक आयोजित पदयात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

पदयात्रा में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर mla mamta chandrakar, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, ias avinash sharan कबीरधाम जिले की पूर्व कलेक्टर आर.संगीता, IAS R. Sangeeta,  पी.दयानंद, IAS P Dayanand सचिव महिला एवं बाल विकास सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मूँगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे IAS Sarveshwar Narendra Bhure सहित जिले में पदस्थ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। भोरमदेव पद यात्रा शुरू होने से पहले सभी अतिथियो ने बूढ़ा महादेव मन्दिर में जलाभिषेक कर पूजाअर्चना की।

भोरमदेव पद यात्रा निर्धारित समय मे सुबह 7 बजे बूढ़ा महादेव मंदिर से निकली। इस पदयात्रा में सभी धर्मिक संगठन, समाजसेवी संगठन, जिले के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Exit mobile version