First Suspected Death From Dengue : राजधानी में डेंगू से पहली मौत, अस्पतालों में बढ़े मरीज…

First Suspected Death From Dengue : राजधानी में डेंगू से पहली मौत, अस्पतालों में बढ़े मरीज…

First Suspected Death From Dengue :

First Suspected Death From Dengue :

0 सरकारी अमला इसे डेंगू से मौत नहीं मान रहा, क्योंकि ब्लड सैंपल का वायरोलॉजी लैब में एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ

रायपुर/नवप्रदेश। First Suspected Death From Dengue : स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन समेत निगम के दावों की पोल खोल रहे हैं जानलेवा मच्छर। खबर है कि डेंगू से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली मौत हो गई है। हालांकि सरकारी अमला इसे डेंगू नहीं मान रहा है क्योंकि इनके ब्लड सैंपल का वायरोलॉजी लैब में एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ है।

इधर राजधानी के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मच्छरों के काटने से होने वाली बिमारियों के मरीज की संख्या में इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बीते तीन दिनों के आंकड़ों का एनलिसिस करें तो अब तक सिर्फ तीन मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि की गयी है। First Suspected Death From Dengue : सरकारी रजिस्टर में अब तक डेंगू से कोई मौत का मामला दर्ज ही नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात देवेंद्रनगर के एक निजी अस्पताल में डेंगू पीड़ित एक युवक ने दम तोड़ दिया। वही डेंगू को लेकर अम्बेडकर अस्पताल में तक़रीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

एक्सपर्ट डॉक्टर्स का यह है कहना

मे​डिसिन विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा के मुताबिक अभी जो मरीज आ रहे हैं उनमें ज्यादातर प्लेटलेट कम होने वाले हैं, लेकिन गंभीर नहीं है। देवेंद्रनगर अस्पताल के संचालक डा. सुनील खेमका के अनुसार जिस युवक की मौत हुई, उसे गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

अंबेडकर अस्पताल सहित ज्यादातर कई नर्सिंग होम में मरीज को इसके लक्षण दिखने के बाद एनएस-1 व आईजीएम व आईजीजी किट से डेंगू की जांच की जा रही है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मरीजों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

एलाइजा टेस्ट से डेंगू की पुष्टि होती है

जबकि स्वास्थ्य वि​भाग केवल वायरोलॉजी लैब में होने वाले टेस्ट रिपोर्ट में ही पॉजिटिव आने वाले को मरीज मानता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है वायरोलॉजी लैब (virology labs) में एलाइजा टेस्ट (ELISA test) के बाद ही पुष्टि होती है कि मरीज डेंगू पीड़ित है या नहीं। एलाइजा टेस्ट के लिए बाकायदा गाइड लाइन बनी है। उसी के तहत ब्लड टेस्ट किया जाता है।

डॉक्टरों ने की डेंगू मरीजों की समीक्षा

सोमवार को स्वास्थ्य ​विभाग के अफसरों ने अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital)के डाक्टरों के साथ डेंगू के मरीजों पर समीक्षा की और अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में अब तक तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग केवल इन्हीं केस को पॉजिटिव मान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *