Site icon Navpradesh

First Meeting Of CG CM Cabinet : कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, धान बोनस समेत ये अहम फैसले…

First Meeting Of CG CM Cabinet :

First Meeting Of CG CM Cabinet :

पहले एक ही घोषणा 18 लाख गरीब परिवार को पीएम आवास, 25 दिसंबर को होगा अटल जी की जयंती पर एलान

रायपुर/नवप्रदेश। First Meeting Of CG CM Cabinet : CM की अध्यक्षता में गुरुवार को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में साय कैबिनेट की पहली बैठक खत्म हो गई है। CM विष्णुदेव साय कैबिनेट की पहली बैठक महानदी भवन नवा रायपुर में सचिव स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साहू और विजय शर्मा भी शामिल हुए।

CM विष्णुदेव साय ने केबिनेट की बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुरे मतदाताओं को धन्यवाद दिया और बीजेपी पर भरोसा जताने पर प्रसन्नता जाहिर किये। चुनाव कैम्पेनिंग के दौरान जो बीजेपी ने मोदी गारंटी था वह सब पहली बैठक में गया है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी की जयंती पर धान का बोनस पर फैसला लेंगे।

8 लाख पीएम आवास और धान पर बोनस का फैसला जल्द लेंगे।। CM साय ने कहा पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य के खजाने को खली कर दिया है। गरीब परिवारों को आवास का लाभ शीघ्र मिलेगा बैठक में निर्णय लिया गया है।

CM साय ने कहा कई अहम् जनहितकारी बीजेपी द्वारा घोषित एजेंडों में से एक एक कर सभी कार्यों पर फैसला लिया जायेगा। फ़िलहाल आज गुरुवार को पहली केबिनेट बैठक में पीएम आवास पर फैसला लिया गया है। बकाया घोषणाओं पर जल्द मंत्री मंडल गठन के बाद निर्णय लेंगे।

कैबिनेट बैठक में शामिल सभी विभागों के सेक्रेटरी को CM साय ने बीजेपी सरकार के एजेंडे में शामिल हैं। बैठक में कृषक उन्नत योजना, धान खरीदी, पीएम आवास, बकाया बोनस पर निर्णय लिया गया है। बैठक में सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, CS अमिताभ जैन, ACS सुब्रत साहू उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साहू ने कहा हमारी सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 क्विटंल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी. जो किसान धान बेच चुके हैं उन्हें 31 सौ रुपये राशि दी जाएगी। आज केवल एक ही एजेंडे पर मोहर लगी।

साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी सरकार जन हितकारी और ऐतिहासिक निर्णय लेगी। एक दिन पहले भी सीएम ने कहा था कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया गया था।

आज गरीब आवास 25 को धान पर फैसला, बाकि धीरे धीरे करेंगे…

0 कृषक उन्नत योजना

0 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदी

0 किसानों को एकमुश्त राशि का भुगतान

0 18 लाख पीएम आवास, सरकार अपने हिस्से की राशि आवंटित करेगी

0 दो सालों के अंदर हर घर नल कनेक्शन

0 महतारी वंदन योजना

0 दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को तक

Exit mobile version