बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा टीएस सिंहदेव भी रहेंगे, देर शाम या कल महाशिवरात्रि में नामों की होगी घोषणा
रायपुर/नवप्रदेश। First Meeting 0f Congress Central Election Committee today : आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक शाम 6 बजे यानि कि ठीक आधे घंटे बाद शुरू होगी बैठक। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। पूरी संभावना है कि आज देर शाम या फिर कल महाशिवरात्रि के दिन पहली सूची में 100 नाम तय कर एलान करेंगे। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा अन्य दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। विदित हो कि CEC की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए नामों में से उम्मीदवार फाइनल किए जाते हैं।
लोकसभा चुनाव के किये छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित सूची सोशल मिडिया में खूब वायरल हो रही है। सोशल मिडिया में घूम रही इस सूचि के मुताबिक कांग्रेस के सभी पूर्व मंत्रियों और विधायकों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के नाम उम्मीदवारी पुख्ता बताई जा रही है। लेकिन बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता, पूर्व मंत्री, विधायकों के अलावा चंद ऐसे भी नाम उम्मीदवारी के लिए चर्चा में हैं जिसे एकदम से नकारा भी नहीं जा सकता।
टीएस सिंहदेव भी CEC सदस्य रहेंगे मौजूद
छत्तीसगढ़ से पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। यह भी संभावना है कि छत्तीसगढ़ से 11 लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों के नामों और उनके लोकसभा क्षेत्र के लिए टीएस सिंहदेव का फैसला अहम् होगा। वैसे छत्तीसगढ़ से किस नाम पर और उसे कहां से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए इस संबंध श्री सिंहदेव और आमंत्रित सदस्य के तौर पर नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत के फैसलों को तवज्जो मिलेगी। ऐसे में नामों के पैनल, विनिंग केंडिडेट समेत बीजेपी प्रत्याशियों के लिए किस कांग्रेस नेता को उतारा जाये यह भी दोनों ही नेता तय करेंगे। चंद सीटों में ही विशेषाधिकार का प्रयोग होगा जिसकी संभावना फ़िलहाल काम ही है।
बृजमोहन के खिलाफ भूपेश के नाम पर चर्चा
बैठक में टीएस सिंहदेव समेत अन्य सदस्य रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के बतौर भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतार सकती है। क्योंकि कांग्रेस के लिए अब तक बीजेपी के अजेय प्रत्याशी के तौर पर बृजमोहन अग्रवाल ही एकमात्र हैं। पार्टी नेता भी बृजमोहन को टक्कर देने के लिए किसी हारे विधायक की अपेक्षा कांग्रेस के मास लीडर को उतारे जाने की इक्षा रखते हैं। खासकर टीएस सिंहदेव भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश नेतृत्व के लायक चेहरा मानते हैं और वो राजधानी रायपुर की सीट में मजबूत पार्टी प्रत्याशी चाहते हैं। क्योंकि अब तक बृजमोहन अग्रवाल को दक्षिण से तो कभी परिसीमन के बाद भी मजबूत प्रत्याशी कांग्रेस नहीं दे पाई है।
रमेश बैस के खिलाफ लड़ चुके हैं एक बार भूपेश
बता दें कि राजनांदगांव, महासमुंद और कभी दुर्ग से भले ही भूपेश का नाम बढ़ाया जा रहा था। जबकि खुद होकर भूपेश बघेल ने कभी लोकसभा लड़ने की इक्षा जाहिर नहीं किये हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक बीच में ही छोड़कर भूपेश के चले जाने की खबर है। खैर इसमें कितनी सच्चाई है यह स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में शामिल रहे सदस्य ही जानें, लेकिन यह तो तय है कि भूपेश बघेल को चाहने वाले उनके लोग उन्हें रायपुर लोकसभा लड़ाने के लिए CEC की बैठक में तत्पर हैं। गौरतलब है कि भूपेश एक दफे रायपुर लोकसभा चुनाव रमेश बैस के खिलाफ लड़ चुके हैं।