Site icon Navpradesh

First Installment Of Mahtari Vandan : पीएम मोदी ने वर्चुअली डाला पैसा, बोले- भाजपा ने एक और वादा पूरा किया

First Installment Of Mahtari Vandan :

First Installment Of Mahtari Vandan :

70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ ट्रांसफर; PM बोले- महिलाओं को ड्रोन भी देंगे

रायपुर/नवप्रदेश। First Installment Of Mahtari Vandan : रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए। जहां उन्होंने बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की पहली किस्त के तौर पर 1 हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया।

योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया था। आज भाजपा ने अपना वादा पूरा किया है और इस योजना के तहत आज 655 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1 हजार रूपये देने का वादा किया था। रविवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए। जहां उन्होंने बटन दबाकर पहली किस्त के तौर पर 1 हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया।

इस कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को राशि अंतरित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मां दंतेश्वरी, मां बमलेश्वरी और मां महामाया को प्रणाम करते हुए कहा कि, दो हफ्ते पहले मैने छत्तीसगढ़ में 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था और आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है।

सीएम साय बोले- इस योजना से महिलाएं होंगी सशक्त

छत्तीसगढ़ के सपनों को पूरा करने के लिए यह योजना एक बड़ी छलांग हैं महतारी वंदन योजना महिलाओं को अर्पण है। महिलाएं जितनी सशक्त होगी छत्तीसगढ़ उतना सशक्त होगा।

मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री को मैं बहुत आभार आज व्यक्त कर रहा हूं। सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, बहुमूल्य समय देने के लिए पीएम मोदी के प्रति मेरा आभार। जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बोली- छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक

महतारी वंदन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, ये मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन है। आज महिलाओं के इंतजार की घड़ी खत्म हुई है। प्रदेश की लाखों महिलाओं की ओर से पीएम को बधाई। आज छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है और योजना के माध्यम से हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे।

Exit mobile version