Site icon Navpradesh

रायपुर के आदि पारख इंटरनेशनल मैथ्स एवं साइंस ओलंपियाड में प्रथम

First in Adi Parakh International Maths and Science Olympiad, Raipur

Science Olympiad

आदि ने राज्य एव देश का बढ़ाया गौरव

रायपुर/नवप्रदेश। Science Olympiad : रायपुर के आदि पारख इंटरनेशनल मैथ्स एवं साइंस ओलंपियाड में प्रथम आदि ने राज्य एवं देश का गौरव बढ़ाया है। सिंगापुर एंड एशियन ओलंपियाड सास्मो SASMO मे सिल्वर और VANDA में गोल्ड मेडल प्राप्त करके अपनी योग्यता प्रदर्शित की है। ये SIMCC SINGAPORE द्वारा संचालित की जाती है।

बचपन से ही आदि को विज्ञान और गणित में दिलचस्पी रही है। विगत 6 वर्षों से निरंतर इंटरनेशनल मैथ्स औलॉपयाड (Science Olympiad) में निरंतर गोल्ड मेडल ला रहे हैं। इन उपलब्धियों के साथ वह वह पानी बचाओ, गो ग्रीन, पौधे लगाओ जैसे काई सामाजिक अभियानो में भी रूचि रखते हैं। आदि के उप्लब्धियां को देखते हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी उन्हें बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि आदि पारख के पिता अमित पारख सराफा व्यवसायी हैं और उनकी माता मेघा पारख गृहणी हैं। आदि के माता-पिता का कहना है कि आदि छुटपन से ही होनहार है। उसे गणित और विज्ञान में काफी रूचि है। आदि केजी 1 से लेकर अब तक सभी कक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

वहीं आदि वर्तमान में रायपुर के चक्रवर्ती पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं में अध्यनरत है। स्कूल के डायरेक्टर देबब्रत चक्रवर्ती का कहना है कि उनका छात्र आदि बहुत ही होनहार छात्र है। कक्षा 7 में अध्यनरत है। पूर्व में भी सभी कक्षाओं में वह टॉपर (Science Olympiad) रहा है। डायरेक्टर देबब्रत चक्रवर्ती ने आदि पारख के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं सभी बच्चों को आदि से प्रेरणा लेने कहा है। ताकि सभी बच्चे अपने रूचि के मुताबिक आगे बढ़ें।

Exit mobile version