नई दिल्ली, नवप्रदेश। अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में रविवार दोपहर 1:30 बजे चर्च के अंदर फायरिंग (Firing In Church) हुई है। जिससे चर्च में मौके पर ही एक श्रद्दालु की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए। दिलचस्प बात यह रही कि चर्च में मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया है। जहां फायरिंग (Firing In Church) की गई है, उन स्पॉट पर मार्किंग की गई है। साथ ही आम लोगों को स्पॉट पर जाने से रोक दिया गया है, ताकि और किसी हथियार की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। शेरिफ ने लिखा- लगुना वुड्स में एल टोरो रोड के 24000 ब्लॉक में एक चर्च में गोलीबारी (Firing In Church) की गई। कई लोगों गोली लगी है। हम इस मामले की ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले इससे पहले शनिवार को न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके के एक सुपर मार्केट की फायरिंग में 10 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। जिन 13 लोगों को गोली मारी गई, उनमें से 11 अश्वेत थे। जिस इलाके में यह घटना हुई, वह भी एक अश्वेत बहुल इलाका है। पुलिस नस्लीय हमले के एंगल से भी जांच कर रही है। हमले के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।