भिलाई/नवप्रदेश। Firecracker Fireworks : भिलाई के छावनी क्षेत्र में जहां कुछ माह पूर्व दर्जनों मलिन बस्तियां आग से जलकर खाक हो गईं, वहीं फिर से आगजनी की बड़ी घटना होते-होते बची। बीती देर रात पटाखे और आतिशबाजी के चलते छावनी क्षेत्र में फल मंडी के पास और सुपेला थाने के पीछे दो जगहों पर आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन वहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
देर रात की घटना
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 26 अक्टूबर की रात करीब पौने 12 बजे भिलाई में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना मिली थी। पहली आग छावनी थाने के पीछे फल मंडी के पास और दूसरी आग सुपेला थाने के पीछे कचरे की ढेर में लगी थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियों को वहां रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड वाहन छावनी थाना के पीछे फल मंडी के बाज़ू में पहुंचा। वहां उन्होंने देखा कि एक पेड़ में आग लगी है।
झाड़ी जंगल में फैली आग
पेड़ धू-धू कर जल रहा है। आग को पानी के प्रेशर से बुझया गया। आग से पेड़ पूरी तरह जल चुका था। जब दमकल कर्मी को बुझा रहे थे तो उससे आग की लपटें और चिंगारी निकल रही थी। दमकल कर्मियों का कहना है कि यदि समय पर आग को नहीं बुझाया जाता तो आग आसपास के क्षेत्र में फैल सकती थी।
दूसरी आग सुपेला थाना के पीछे झाड़ी जंगल (Firecracker Fireworks) में लगी थी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। आग बड़े एरिया में फैली थी। इसलिए जैसे ही आग को बुझाया गया तो वहां से निकलने वाली धुआं आस पास की कॉलोनियों में भर गया।