कटनी, नवप्रदेश। रीवा से भोपाल जा रही रेवांचल एक्सप्रेस (Fire In Train) में अचानक झुकेही रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन के एक एसी कोच के नीचे आग लगी थी।
जिसके बाद इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद फायर उपकरणों की मदद से आग को बुझाया गया।
जानकारी के मुताबिक रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी कोच के नीचे अचानकर आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान देखा गया कि एक चक्का ब्रेक से चिपक गया था और उसी से चिंगारी (Fire In Train) निकल रही थी।
लोको पायलट ने देख लिया और ट्रेन को झुकेही स्टेशन के पास रोक लिया। इस दौरान देखा गया कि एक चक्का ब्रेक से चिपक गया था और उसी से चिंगारी निकल रही थी।
इससे पहले आग की बोगी को चपेट में ले लेती वहां मौजूद फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
एसी कोच के सभी यात्री दहशत के मारे सभी नीचे उतर गए। हालांकि आग ज्यादा खतरनाक नहीं थी और उसे तत्काल बुझा लिया गया। इसके यात्रियों ने उस कोच में बैठने से मना कर दिया और डिब्बे को बदलने की मांग कर दी।
इसके बाद मुडवारा स्टेशन पर कोच को ट्रेन से अलग (Fire In Train) किया गया। इसके बाद आवश्यक जांच व मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।