Site icon Navpradesh

Fire in Hospital: ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट से गुरुनानक अस्पताल में लगी भीषण आग, 650 मरीजों को सुरक्षित निकाला

Fire in Hospital,


अमृतसर,नवप्रदेश। पंजाब के अमृतसर के गुरुनानक अस्पताल(Fire in Hospital) में शनिवार दोपहर 2 बजे भीषण आग लग गई।

इससे 650 मरीजों की जान पर बन आई। आग दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी।

इन दोनों ट्रांसफार्मरों से ही पूरे अस्पताल (Fire in Hospital) को बिजली सप्लाई होती थी।


इन दोनों ट्रांसफार्मरों के बिल्कुल ऊपर स्किन वार्ड है वहां 650 मरीज भर्ती हैं।

आग इतनी तेजी से फैली कि जल्दी ही पूरा अस्पताल (Fire in Hospital) धुएं की लपटों से घिर गया।

आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।

सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर सड़क पर निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक गुरु नानक देव अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग के पिछले हिस्से में एक बड़े ट्रांसफार्मर में शनिवार दोपहर करीब २ बजे अचानक आग लग गई।

इससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और ट्रांसफार्मर में आग लगने के कुछ ही मिनटों में इसने भयानक रूप धारण कर लिया। आग की लपटें आसमान को छूने लगीं।

देखते ही देखते अस्पताल के सभी वार्डों में धुआं भर गया और मरीजों व अन्य को सांस लेने में दिक्कत आने लगी।

जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

तब तक विद्यार्थी ट्रांसफार्मर के पास वाहनों को वहां से हटा चुके थे।

अस्पताल स्टाफ ने ओपीडी के पिछले हिस्से वाली इमारत की दूसरी मंजिल स्थित वार्ड से मरीजों और उनके अटेंडेंट को हटाया। इस दौरान किसी जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अगर समय पर वाहनों को वहां से नहीं हटाया जाता तो इससे बड़ा धमाका हो सकता था और कई जान भी जा सकती थी।

आगजनी की सूचना पाने के तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, विधायक डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह तथा विधायक डा. अजय गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए।

कैबिनेट मंत्री जहां अस्पताल प्रबंधन से मिले, वहीं इससे प्रभावित हुए मरीजों से उनका हाल भी पूछा। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डा. राकेश शर्मा ने बताया कि आग ट्रांसफार्मर में लगी थी, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काबू पा लिया।

निकटतम वार्ड के मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जाएगी।

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया

उन्होंने कहा कि श्री अमृतसर साहिब में गुरु नानक अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की खबर मिली। फायर फाइटर्स मुस्तैदी से हालात पर काबू पा रहे हैं।

परमात्मा की मेहर से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। मंत्री हरभजन सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं…मैं लगातार राहत कामों को मॉनिटर कर रहा हूं।

Exit mobile version