हापुड़, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बेहद ही दर्दनाक खबर आ रही है, जहा एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Factory) लग गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह भीषण आग फैक्ट्री में बॉयलर फटने (Fire In Factory) से लगी।
मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है। मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे। फैक्ट्री में बचाव कार्य चल रहा है। इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने एक कमेटी का भी गठन करने के आदेश (Fire In Factory) दिए हैं। इस घटना पर सीएम योगी और पीएम मोदी ने दुख जताया है।
PM मोदी ने भी जताया दुख
हापुड़ में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है।
इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।”
सीएम योगी ने जताया दुख
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है। साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए और उनका समुचित इलाज कराया जाए।