Site icon Navpradesh

Fire in Electronic Shop : शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग

Fire in Electronic Shop: Fire in electronic shop due to short circuit

Fire in Electronic Shop

रायपुर/फिंगेश्वर/नवप्रदेश। Fire in Electronic Shop : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना अभनपुर मुख्य मार्ग स्थित भैरुनाथ इलेक्ट्रॉनिक दुकान की है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात दो बजे की है। शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई जा रही है। घटना की जानकारी तड़के सुबह आग की तरह फैलते ही स्थानीय नागरिक व पालिका की कड़े मशक्कत के बाद अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस भयावह आग की चपेट (Fire in Electronic Shop) से परिजनों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दुकान का लगभग सारा सामान जल कर राख हो गया।

Exit mobile version