Site icon Navpradesh

Fire in Chemical Factory : केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 1 की मौत 3 लापता और 20 से ज्यादा घायल

Fire in Chemical Factory: A huge fire in the chemical factory, 1 dead, 3 missing and more than 20 injured

Fire in Chemical Factory

गुजरात/नवप्रदेश। Fire in Chemical Factory : गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री में काम करने वाले तीन लोग लापता हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत के सचिन गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) में स्थित अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में आग शनिवार रात 10.30 बजे के करीब लगी। यहां हानिकारक केमिकल्स से भरे एक कंटेनर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। दमकल विभाग के अफसर ने बताया कि धमाके के बाद इलाके में आग फैल गई और इसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक का शव देर रात ही मिल गया। वहीं, घायलों को सूरत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

पुलिस का कहना है कि वह फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) में राहत-बचाव कार्य में जुटी है। तीन लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को दो घंटे तक मशक्कत करननी पड़ी। आग बुझने के बाद ही मृत कर्मी का शव मिल पाया। 

Exit mobile version