Site icon Navpradesh

Fire Audit : बहुमंजिला इमारतों और अस्पतालों की होगी जांच, 10 टीमों को जिम्मादारी

Fire Audit: Investigation of multi-storey buildings and hospitals will be done, 10 teams will be responsible

Fire Audit

रायपुर/नवप्रदेश। Fire Audit : इस माह में लगातार दो बड़े हादसों में एक किशोरी समेत करीब आधा दर्जन बच्चों की मौत हो गई। 8 नवंबर को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगी भीषण आग में 7 बच्चे जिंदा जल गए, जबकि 10 नवंबर को राजधानी रायपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की चौथी मंजिल पर बने मकान में एक किशोरी की जलकर मौत हो गई।

तीन दिन में 8 दर्दनाक मौत के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी बहुमंजिला घरों और अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने का फैसला किया है। इस आश्य के आदेश रायपुर कलेक्टर ने बुधवार शाम भूपेश सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया है। रायपुर कलेक्टर ने फायर ऑडिट के लिए 10 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी हैं।

नहीं हो रहा है अस्पतालों और बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन नियमों का सख्ती से पालन

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया, रायपुर जिले के चिकित्सालय भवनों, अस्पतालों और बहुमंजिला रहवासी इमारतों में अग्निशमन मानदंडों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे भवनों के फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा और अन्य सुरक्षा मानकों की जांच के लिए दल का गठन किया गया है। यह जांच दल सबसे पहले रायपुर जिले के अस्पतालों की जांच करेगा। जांच दल को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

इसके बाद बहुमंजिली रिहायशी इमारतों का फायर ऑडिट (Fire Audit) होगा। रायपुर एसडीएम को रायपुर नगर निगम से बाहर के अस्पतालों और बहुमंजिला इमारतों की जांच का निर्देश दिया गया है। वहीं अभनपुर और आरंग एसडीएम को उनके क्षेत्र में ऐसी इमारतों और अस्पतालों की जांच कर रिपोर्ट पेश करने की जिम्मेदारी दी गई है।

शॉर्ट सर्किट से कई लोगों की गई जान

अप्रैल महीने में रायपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई थी। इसमें से एक मरीज की झुलसने से और शेष चार की धुएं की वजह से दम घुटने से हुई। शुरुआती जांच में सामने आया था कि उस अस्पताल में आग बुझाने (Fire Audit) का इंतजाम नहीं था। आपातकालीन निकासी की भी व्यवस्था नहीं थी। हादसे के बाद सरकार ने फायर ऑडिट का आदेश दिया था।

रायपुर के कचना स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार को अचानक आग लग गई। इस आग में एक 13 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था, ऐसे में लोग फायर ब्रिगेड का इंतजार करता रहा। इस बीच बच्ची बुरी तरह जल गई।

इन बिंदुओं पर होनी है जांच

Exit mobile version