स्पीलबर्ग। फिनलैंड (Finland) के वाल्टेरी बोटास (valtteri bottas) ने सत्र की पहली फार्मूला वन रेस ऑस्ट्रियन ग्रां प्री (First Formula One Race Austria Grand Prix) में रविवार को पोल पोजीशन (pole position) से शुरुआत करते हुए जीत हासिल कर ली जबकि उनके टीम साथी छह बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन चौथे स्थान पर रहे।
फार्मूला वन सत्र की इस साल कोरोना के कारण विलम्ब से शुरुआत हुई और पहली रेस ऑस्ट्रियन ग्रां प्री दर्शकों के बिना नाटकीय अंदाज में समाप्त हुई।
रेड बुल रिंग सर्किट पर सेफ्टी कार ड्राइवर लगातार व्यस्त रहा और 20 कारों में से 11 कारें ही रेस फिनिश कर पाईं। रेस का आयोजन दर्शकों के बिना हुआ।