Site icon Navpradesh

Financial Awareness : गुप्त खातों में पड़ा 1.84 लाख करोड़, सीतारमण ने कहा – असली मालिक आकर ले जाएं अपना हक

Financial Awareness

Financial Awareness

Financial Awareness : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गुजरात से आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान का शुभारंभ किया। यह तीन महीने तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य दावा न की गई जमा राशि, बीमा भुगतान, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड आय का पता लगाने और उन्हें सही मालिकों तक पहुंचाना है।

सीतारमण ने बताया कि बैंकों और नियामक संस्थाओं के पास लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियां बिना दावे के पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये रकम सही मालिकों तक पहुंचे। वित्त मंत्री ने इस मिशन के लिए तीन ‘ए’ – Awareness, Access and Action (Financial Awareness) पर जोर देने की बात कही।

उन्होंने कहा, “बिना दावा की गई धनराशि बैंकों, आरबीआइ या आइईपीएफ (निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष) के पास सुरक्षित है। हमें इनके असली मालिकों और दावेदारों का पता लगाना होगा और उन्हें यह राशि सौंपनी होगी। वित्तीय सेवा विभाग के अनुसार 1.84 लाख करोड़ रुपये वहां पड़े हैं। आप उचित दस्तावेज़ों के साथ आएं, पैसा तुरंत दे दिया जाएगा। सरकार इसकी संरक्षक है।”

सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव से ही यह जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने मुझे सलाह दी थी कि मैं लोगों तक जाऊं और उन्हें उनका हक मांगने के लिए प्रेरित करूं।”

अभियान के तहत बैंकों, बीमा कंपनियों और म्यूचुअल फंड संस्थानों के साथ मिलकर लोगों तक सीधी जानकारी पहुंचाई जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि दावा न की गई राशि का बड़ा हिस्सा जागरूकता की कमी की वजह से वहीं अटका हुआ है।

Exit mobile version