Finance Minister पहुंची रायपुर, PCC Chief मरकाम ने पूछे ये पांच सवाल |

Finance Minister पहुंची रायपुर, PCC Chief मरकाम ने पूछे ये पांच सवाल

PCC Chief's Counterattack : Vishnudev has become a pawn of an anti-tribal conspiracy

PCC Chief's Counterattack

रायपुर/नवप्रदेश। Finance Minister : राज्य की राजनीति इन दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर गर्म है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे समय में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छत्तीसगढ़ की धरती पर आना कुछ और ही संकेत दे रहा है।

दरअसल, वित्तमंत्री भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल होने मगंलवार को सुबह रायपुर पहुंची है। उनके आगमन पर भाजपा के पदाधिकारी जहां उत्साह दिखा रहे हैं, वहीं कांग्रेस वित्त मंत्री को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

अलबत्ता वित्त मंत्री (Finance Minister) के आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 5 सवाल पूछकर उनका स्वागत किया। मोहन मरकाम ने कहा कि वित्तमंत्री सीतारमण के छत्तीसगढ़ की जनता अपनी अपेक्षाओं के आधार पर इन सवालों का उत्तर चाहती है।

मोहन मरकाम के ये सवाल

1 छत्तीसगढ़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि तथा विभिन्न मदों में राज्य को केंद्र से लेने वाली राशि केंद्र कब तक देगा?

2 केंद्र सरकार (Finance Minister) ने कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को दस गुना तक बढ़ा दिया था जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 100 रू. के तक पहुंच गये। सीतारमण जी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कब कम करेंगी?

3 आप प्याज नहीं खाती क्या इसीलिये एक बार फिर से प्याज के दाम बढऩे शुरू हो गये? प्याज 50 के पार पहुंच रहा है?

4 नोटबंदी और जीएसटी लगाने से देश का क्या फायदा हुआ? नोटबंदी के बाद से ही बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था कब पटरी पर आयेगी?

5 हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा तो मोदी जी पूरा नहीं कर रहे आप यह बतायें देश की बढ़ती हुई बेरोजगारी दर पर लगाम कब तक और कैसे लगेगी?

हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वित्त मंत्री सीतारमण कांग्रेस के इन सवालों का कैसे और किस अंदाज में जवाब देती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *