छत्तीसगढ़ भाजपा के 4 प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी, कुल 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी फाइनल
रायपुर/नवप्रदेश। Final List Of 4 BJP Candidates : CG विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। चार नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है।
बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह भाजपा ने 90 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दी है। अंतिम लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम
भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने क्या कहा बीजेपी प्रत्याशियों के नाम चयन पर…सुनिए @ArunSao3 @drramansingh @OmMathur_bjp @NARAYANCHANDAEL @caamitchimnani @CMBhupeshBaghel @TS_SinghDeo @AmitShah pic.twitter.com/qCLm1xmHjB
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 25, 2023