Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री, सीएम साय बोले-ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा

Film 'Chhava' is tax free in Chhattisgarh, CM Sai said- story of historical traditions, bravery and self-respect,

chhaava

रायपुर/नवप्रदेश। Chhawa tax free in cg: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने आज राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री (Chhawa tax free in cg) करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोडऩे और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।

Exit mobile version