नई दिल्ली, नवप्रदेश। शादी की तमाम सिलसिलेवार घटनाओं के बीच एक घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां दूल्हा और दुल्हन मंडप पर थे और वरमाला का कार्यक्रम हो रहा था।
इसी बीच फोटो खींचने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि मारपीट मच (Fight At Merriage) गई। हाल यह हो गई कि बाराती और घाराती दोनों आपस में इस तरह भिड़ गए कि कई लोग घायल हो गए।
दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला बीते 8 दिसंबर का है। यहां के रामपुर कारखाना धूस से माधवपुर गांव में बहुत ही धूमधाम से बारात पहुंची थी और सब कुछ सही चल रहा था।
फिर अचानक वरमाला के बाद फोटो खिंचाने का समय शुरू होते ही दोनों पक्षों के बीच स्टेज पर कहासुनी हो (Fight At Merriage) गई।
पता चला कि यह कहासुनी इस बात पर हुई कि पहले फोटो कौन खींचेगा वर पक्ष या कन्या पक्ष खींचेगा। आरोप है कि कुछ लोग नशे में थे और दूल्हे पक्ष के लोग पहले फोटो खिंचाने की जिद करने लगे।
इसी बात को लेकर कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। सब एक दूसरे को पीटने लगे। उधर दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े रह गए और इधर बवाल शुरू हो (Fight At Merriage) गया।
जानकारी के मुताबिक मामले में बीच-बचाव करने आए दूल्हे के मामा और बहन को चोट लग गई। उनको आनन फानन में अस्पताल ले जाय गया जहां उनका इलाज शुरू हुआ।
उधर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई लेकिन तब तक दूल्हे ने शादी करने से ही मना कर दिया। लेकिन फिर आखिर में पुलिस ने समझा बुझाकर कसी तरह मामले को शांत कराया और शादी संपन्न हुई है।