Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : देश का पहला मामला, मां की रिपोर्ट -Ve, गर्भ में बच्चे को कोरोना, अब ये केस…

fetus corona infecte, girl child, sasoon hospital pune, navpradesh,

fetus corona infected

पुणे/नवप्रदेश। गर्भ (fetus corona infected) में पल रही बच्ची (girl child) के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना को लेकर देश का यह अपने प्रकार का पहला चौका देने वाला मामला सामने आया है। खास बात यह भी है कि टेस्ट मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि बच्ची (girl child) कोरोना पॉजिटिव पाई गई । देश का यह पहला मामला पुणे के ससून अस्पताल (sasoon hospital pune) में सामने आया है।

इस बारे में ससून अस्पताल (sasoon hospital pune) के अधिष्ठाता द्वारा बताया गया है कि यह देश का पहला मामला है जब गर्भ (fetus corona infected) में पल रहा बच्चा कोरोना संक्रमित हुआ है। अब इस केस को मेडिकल जर्नल  में प्रकाशित किया जाएगा।  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिलेवरी के एक दिन पहले गर्भवती महिला काे बुखार महसूस हो रहा था, डॉक्टरों ने उसका सैंपल लिया जांच की लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन उसके शरीर में एंटीबॉडी पाए गए। इसका मतलब यह हुआ कि महिला को कोरोना होकर चला गया, जिसके कारर्ण गर्भ में पल रही बच्ची संक्रमित हु। बच्चे की जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्ची का तीन हफ्ते तक ससून अस्पताल में इलाज किया गया। स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।  

Exit mobile version