Fertilizer : जब्त अवैध उर्वरक की नीलामी 25 नवंबर को...

Fertilizer : जब्त अवैध उर्वरक की नीलामी 25 नवंबर को…

Fertilizer Auction of seized illegal fertilizer on November 25...

Fertilizer

रायपुर/नवप्रदेश। Fertilizer : रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम तामासिवनी के मेसर्स दुब्यांशु कृषि सेवा केन्द्र से जब्त अवैध उर्वरक (नैनो यूरिया तरल) मात्रा 11 लीटर की नीलामी 25 नवंबर को की जाएगी।

उप संचालक कृषि रायपुर ने बताया कि कृषि विभाग के दल ने 6 सितंबर को निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के उर्वरक नैनो तरल (Fertilizer) मात्रा 11 ली. को अवैध रूप से भण्डारण पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई थी। कलेक्टर के आदेश पर इसे राजसात किया गया। राजसात उर्वरक की लोक नीलामी गठित कमेटी द्वारा 25 नवंबर को ग्राम पंचायत भवन तामासिवनी में की जाएगी।

इस नीलामी में वैध प्राधिकार पत्र प्राप्त विक्रेता, पात्र कृषक, जिला विपणन संघ, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, शासकीय प्रक्षेत्र को भाग लेने की पात्रता होगी। विक्रता को वैध प्राधिकार पत्र एवं कृषक को ऋण प्रस्तिका प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आपको बता दें कि कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा लगातार निरीक्षण के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के उर्वरक (Fertilizer) विक्रय करते पाये जाने पर अभनपुर के दिव्यांशु कृषि केंद्र ग्राम-अभनपुर तामासिवनी पर जब्ती की कार्यवाही की गई थी।

निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का संधारण यथा स्कंध पंजी संधारित नहीं किये जाने, बिना केश मेमर्स और कृषकों से बिना हस्ताक्षर लिये उर्वरक वितरण, पी.ओ.एस. मशीन का बंद होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किये जाने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया।

You may have missed