भिंड/ए.। एक पिता (father) अपनी तीन बेटियों के साथ (with three daughter) कुएं में छलांग (jumps in well) लगा दी। चारों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के भिंड (bhind) जिले की यह घटना शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के भिंड (bhind) जिले के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारी में राजेश रजक ने अपनी तीन बेटियों के साथ (with three daughter) शुक्रवार रात कुएं में कूदकर (jumps in well) जान दे दी। बच्चियों के पिता (father) के इस कृत्य से पूरा गांव में सनसनी फैल गई है।
इस घटना में राजेश (42) अनुष्का (10), चाइना (8) और संध्या (5) की मौत हो गई। आज सुबह जब ग्रामीणों ने कुआं में लाशें देखी तो पुलिस को सूचना दी। सभी शव को कुआं से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।