Site icon Navpradesh

CG : पेड़ के सहारे पुरी रातभर गुजारी फिर हेलिकाप्टर से किया रेस्क्यू, Video

Fast flow, young boy, Rescue this morning, Helicopter, ratanpur,

Indian Air Force

रायपुर। तेज बहाव (Fast flow) के बीच फंसे युवक (young boy) को आज सुबह रेस्क्यू (Rescue this morning) कर हेलीकाप्टर (Helicopter) के माध्यम से निकाल लिया गया है। बीती रात एक युवक रतनपुर (ratanpur) के खुंटाघांट में तेज बहाव के बीच फंस गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम के मदद से वायु सेना की हेलीकाप्टर से युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रविवार की रात से तेज बहाव में युवक पेड़ के सहारे पुरी रातभर गुजारी जिसके बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गये थे।

आज तड़के सेना की हेलिकाप्टर के जरिये उसे रस्सी के सहारे उपर खिचकर रेस्क्यू किया गया है। युवक का नाम जितेन्द्र कुमार कश्यप 34 वर्ष पिता हंसराम कश्यप ग्राम गिधौरी थाना रतनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

उपचार के लिये उसे राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है,बरहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Exit mobile version