भोपाल/नवप्रदेश। अब किसानों (farmers to get 10 thousand rupees every year) के खाते में हर साल 10 हजार रुपए आएंगे। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए के अतिरिक्त 4 हजार रुपए देने प्रतिवर्ष देने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan announces mukhyamantri kisan samman yojana) ने उपचुनाव से पहले राज्य में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ करने का बड़ा ऐलान किया है।
इसके तहत अब मध्य प्रदेश में राज्य सरकार किसानों (farmers to get 10 thousand rupees every year) के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त किसानों के खाते में अलग से हर साल 4 हजार रुपए डालेगी। किसानों को अभी किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये देती है। वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan announces mukhyamantri kisan samman yojana) द्वारा और चार हजार रुपए जमा किए जाने से मध्य प्रदेश में किसानों को हर साल 10 हजार रुपए मिलेंगे।
इन्हें मिलेगा दो किश्तों में लाभ
इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्त वर्ष में 2 किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं।
हमने शून्य फीसदी ब्याज दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया है। किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हितलाभ दिया। खाद्यान उपार्जन कर 27 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया। हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।