Site icon Navpradesh

किसानों पर और गरमा सकती है सूबे की राजनीति, राजिम में रोकी गई पदयात्रा

farmers, padyatra, rajim, thwart, navpradesh,

kisan padyatra

नौ सूत्रीय मांगों के लेकर राजभवन तक निकाल रहे थे पदयात्रा

गरियाबंद/रायपुर। नवप्रदेश। किसानों (farmers) के मुद्दे पर प्रदेश की राजनीति के और गर्माने के आसार हैं। दरअसल गरियाबंद के राजिम (rajim) से सोमवार को किसान अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन तक पदयात्रा (padyatra) निकालने जा रहे थे। पदयात्रा शुरू होते ही प्रशासन ने इसे रोक (thwart) दिया।

पदयात्रा (padyatra) निकालने वाले किसानों (farmers) की मांग है कि सरकार धान खरीदी जल्द शुरू करें। दरअसल किसानों को यह डर भी है कि दीपावली से पहले बारिश से धान की फसल को हुए नुकसान से सरकार उनका धान खरीदेगी भी या नहीं।

एमएसपी नहीं मिल पाने का सता रहा डर

कांकेर व राजनांदगांव जिले में दीपावली से पहले हुई बारिश व कहीं-कहीं हुई ओलावृष्टि से धान को काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने अपना धान मिस लिया है उनका धान भी गीला ही है। वहीं धान खरीदी अभी शुरू होने को है। ऐेसे में किसानों को यह आशंका है कि धान खरीदी में देरी होने से उन्हें अपने धान को एमएसपी नहीं मिल पाएगा। इसलिए किसान अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राजिम (rajim) से पदयात्रा (padyatra) निकालने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोक (thwart) लिया गया।

Exit mobile version