Site icon Navpradesh

Amazing : किसान ने खरीदा 30 करोड़ का हलिकॉप्टर, ढाई एकड़ मे…., ऐसे कमाते हैं रुपए…

farmer buy helicopter, bhivandi farmer helicopter of 30 crore, navpradesh,

farmer buy helicopter

Farmer buy helicopter : रोचक है इस किसान की कहानी

मुंबई। Farmer buy helicopter : एक किसान को इतनी आमदनी हुई कि उसनी लग्जरी कार नहीं सीधे सीधे 30 करोड़ का हेलिकॉप्टर खरीद लिया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये किसान किस चीज की खेती करता जो उसने हेलिकॉप्टर खरीद लिया। इसका जवाब आपको बाद में मिल जाएगा लेकिन पहले यह जान लें कि वह हेलिकॉप्टर रखेगा कहां।

जिस किसान (Farmer buy helicopter) ने हेलिकॉप्टर खरीदा है, वह महाराष्ट्र की भिवंडी तहसील के वडपे गांव के निवासी हैं। उनका नाम जर्नादन भाइर हैं। भोइर ने 30 करोड़ रुपए का हेलिकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए भोइर ने अपने खेत में ही करीब ढाई एकड़ भूमि पर हेलीपेड भी बना लिया है। उनके गांव में बॉम्ब से इंजीनियर्स की टीम आई और हेलीपेड वाली जगह का मुआयना करके गई।

भोइर किसान होने के साथ ही उनका दुग्ध व्यवसाय का भी कारोबार है। उनके पास गाड़ी बंगला तो पहले से ही था। इस बीच उन्होंने निर्माण कार्य में हाथ आजमाने की ठानी। पहले अपनी जमीन पर गोदाम बनवाया। साथ ही कुछ डेवलपर्स को अपनी जमीन विकसित करने के लिए दी।

इस माध्यम से उनके पास काफी पैसा आ गया। भोइर को अपने दुग्ध व्यवसाय के सिलसिले में लगातार पंजाब, हरियाणा, गुजरात जाना पड़ता है। हलिकॉप्टर अब 15 मार्च को उन्हें मिलने जा रहा है।

Exit mobile version