Site icon Navpradesh

मंत्री परिषद की बैठक में सीएस मंडल को दी गई विदाई

farewell to cs manal, cs mandal to retire on november 30, navpradesh,

farewell to cs mandal

Farewell to cs mandal : 30 नवंबर को रिटायर होंगे मंडल

रायपुर/ए.। farewell to cs manal : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शनिवार को यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे राज्य के मुख्य सचिव आरपी मण्डल को विदाई (farewell to cs mandal) दी गई।

मुख्यमंत्री बघेल सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने मण्डल को उनके सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि मण्डल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक सोपान तय किए।

कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के चुनौती भरे कार्य मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही।

Exit mobile version