राजनांदगांव/नवप्रदेश। जिल के कहाड़कसा गांव में एक परिवार (family) को घुमंतू (nomadic) लोगों के पास से लेकर जड़ी बूटी (jadi booti) खाना महंगा पड़ गया। दवा खाने के कुछ घंटों में ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहाड़कसा गांव के एक शिक्षक राजेश्वर कोरे और उसके परिवार ने शनिवार सुबह गांव में घुमंतू जड़ी-बूटी दवा व्यापारी के पास से जड़ी-बूटी खरीदी और उसे खा लिया।
राजेश्वर के अलावा उसकी पत्नी कौशल्या और बेटी पूमा ने दवा खाई। इसके कुछ देर बाद ही तीनों की स्थिति बिगडऩे लगी। परिजन तीनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान राजेश्वर ने दम तोड़ दिया। जबकि कौशल्या और उसकी बेटी उमा का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जड़ी-बूटी (jadi booti) व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।