Fake TTE Arrested : तीन माह से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों से वसूली करने वाला फर्जी टीटीई पकड़ा गया। वह महिला यात्रियों से मोबाइल नंबर लेकर उन्हें प्रेमजाल में फंसाने का प्रयास करता था। उसने यूट्यूब के जरिये टीटीई के कामकाज की बारीक जानकारी हासिल की थी। उसके मोबाइल से दर्जनों महिलाओं के नंबर बरामद हुए। (Fake TTE Arrested)
रविवार को दिल्ली मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ को नकली टीटीई द्वारा यात्रियों से वसूली करने की सूचना मिली। वाणिज्य प्रबंधक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को पता चला कि आरोपित बिहार जाने वाली ट्रेनों में वसूली कर रहा है। मंगलवार देर शाम अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जांच टीम को यात्रियों से नकली एक्सेस फेयर टिकट (ईएफटी) मिले। टीम ने आरोपित को टिकट चेक करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले तो आरोपित रौब झाड़ता रहा और कार्रवाई की धमकी तक देने लगा। आरपीएफ के आते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने तुरंत दबोच लिया। (Fake TTE Arrested)
आरोपित ने खुद को मथुरा का भूपेंद्र चौधरी बताया। उससे टीटीई की वर्दी, आइकार्ड, ईएफटी बुक, डायरी, बैग आदि सामान जब्त किया गया। 30 वर्षीय आरोपित ने बताया कि वह महिला यात्रियों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश करता था। उसने 10 वर्ष बड़ी एक विवाहित महिला को पटना में रखा हुआ है।
आरोपित पहले स्टेशन पर खाना बेचने का कार्य करता था। करीब तीन महीने पहले उसने टीटीई बनने की योजना बनाई। उसने इंटरनेट पर देखकर ईएफटी बुक छपवाई। दिल्ली से वर्दी, जूते, डायरी, नाम प्लेट और अन्य सामान खरीदा। इसके बाद यूट्यूब से रेलवे के टीटीई से जुड़े वीडियो देखकर आवश्यक जानकारी जुटाई और खुद को टिकट चेकर के रूप में पेश करने लगा। (Fake TTE Arrested)