Fake Mobile App Fraud : डिजिटल सुविधा के इस दौर में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका खोज लिया है। अब वे नकली मोबाइल एप्लिकेशन (Fake APK Files) के ज़रिए लोगों की निजी और बैंकिंग जानकारी चुराकर खाते खाली कर रहे हैं।
सरगुजा पुलिस ने नागरिकों को APK Fraud Alert जारी करते हुए बताया कि हाल के दिनों में कई लोग लोकप्रिय ऐप्स के नकली वर्जन इंस्टॉल कर बैठे। इनसे मोबाइल फोन में मालवेयर घुसाया गया, जिसके जरिए बैंकिंग डिटेल्स, UPI पिन और व्यक्तिगत डेटा चोरी हो गया। कई पीड़ितों के बैंक खाते साफ हो चुके हैं।
पुलिस ने चिन्हित किए 7 बड़े फ्रॉड APK Apps
Gas Connection APK Fraud – नकली गैस कनेक्शन ऐप से एडवांस भुगतान लेकर ठगी।
Online Car Rental APK Fraud – कार बुकिंग के नाम पर एडवांस पेमेंट फ्रॉड।
E-SIM Activation APK Fraud – फर्जी ई-सिम ऐप से मोबाइल डेटा चोरी।
Hospital Appointment APK Fraud – अस्पताल अपॉइंटमेंट के नाम पर पेमेंट और डेटा फ्रॉड।
Banking APK Fraud – बैंकिंग सेवाओं के नाम पर बने नकली ऐप से UPI/नेट बैंकिंग जानकारी चोरी।
Wedding Invitation APK Fraud – शादी का निमंत्रण बताकर भेजे गए ऐप से मोबाइल हैकिंग।
Traffic Challan/Vahan Parivahan APK Fraud – फर्जी चालान ऐप्स से भुगतान के नाम पर धोखाधड़ी।
पुलिस द्वारा सुझाए गए बचाव उपाय
किसी भी अज्ञात लिंक, WhatsApp या ईमेल से ऐप डाउनलोड न करें।
हमेशा केवल Google Play Store या Apple App Store से ही एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले URL की जांच करें।
बैंकिंग, गैस, कार रेंटल, अस्पताल या सरकारी सेवाओं के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप का उपयोग करें।
मोबाइल में एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट सक्रिय रखें।
ठगी होने पर कहां करें शिकायत
यदि कोई व्यक्ति (APK Fraud) का शिकार हो जाता है तो—
तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे।
या फिर www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए।