Site icon Navpradesh

Facebook War : विधायक के पैरों में बैठे कलेक्टर…अब बचाव में उतरे विधायक…देखें फेसबुक पर क्या लिखा

Facebook War: Collector sitting at the feet of the MLA… Now the MLA came to the rescue… Wrote on Facebook – Best himself…?

Facebook War

मनेन्द्रगढ़/नवप्रदेश Facebook War : दरअसल पूरा विवाद इसी तस्वीर को लेकर है। जहां एक कार्यक्रम में कलेक्टर विधायक के पैर के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। इसके बाद से लगातार मनेंद्रगढ़ कलेक्टर पर सोशल मीडिया पर जुबानी हमले हो रहे हैं। अब इसके बचाव में विधायक विनय जायसवाल आगे आए।

विधायक ने कलेक्टर का बचाव करते हुए अपने फेसबुक पर लिखा है, कि हमेशा दूसरों में कमियां और दोष निकालना मानवीय स्वभाव का एक बड़ा अवगुण है। दूसरों में दोष निकालना और खुद को श्रेष्ठ बताना कुछ लोगों का स्वभाव होता है। इस तरह के लोग हमें कहीं भी आसानी से मिल जाएंगे।

विधायक विनय जायसवाल ने लिखा है कि, जिस प्रकार विधायक-महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर विधायक इलेवन बनाम कलेक्टर इलेवन सद्भावना मैच में जीत दर्ज करने के बाद एमसीबी कलेक्टर ने खेल भावना का परिचय देते हुए विनम्रता पूर्वक अपना पुरस्कार ग्रहण किया है, वह युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है। पर कुछ लोगों का काम ही सोशल मीडिया में कमी निकालना है, खैर कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है वो दूसरों में कमियां और गलतियां निकालकर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसे अहंकारी लोगों की मैं कड़े शब्दो में निंदा करता हूं।

विदित हो कि जिला प्रशासन इलेवन और जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच मैच हुआ था, जिसके बाद पुरस्कार दिया जा रहा था, तभी कलेक्टर विधायक के पैर में बैठते हुए नजर आए। फोटो सेशन कराते वक्त अधीनस्थ कर्मचारी विधायक विनय जायसवाल और उनकी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल के साथ कलेक्टर पीएस ध्रुव (Facebook War) उनके पैरों के पास दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version