मुंबई। Baba Siddiqui murder case: एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की रात में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है। उधर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक युवक ने फेसबुक पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली। पता चला है कि ये पोस्ट अकोला के रहने वाले शुभम लोनकर ने किया था। पुलिस जब अकोला जिले के अकोट तहसील निवासी शुभम लोनकर के गांव ब्रिद्रुक पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला और वहां कोई मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड (Baba Siddiqui murder case) में फेसबुक पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले शख्स का नाम शुभम लोनकर है। हालांकि फेसबुक पर वह अपना नाम शुब्बू लोनकर लिखा हुआ है। पुलिस ने इस दृष्टिकोण से भी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले फरवरी 2024 में शुभम पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगा था। अकोला पुलिस ने उसके पास से तीन पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
यह भी दावा किया जा रहा है कि शुभम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। अकोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इस संबंध में अकोट डिवीजन के एसीपी अमोल मित्तल ने कहा कि उनकी फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा हम रात में उसके गांव गए और उसके घर की तलाशी ली, लेकिन अभी भी यह सस्पेंस है कि उसने या किसी और ने फेसबुक पोस्ट किया था। इसके बावजूद हम इस घटना के आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
हत्या के बाद वायरल हुए एक पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया कि वे सलमान खान के साथ कोई युद्ध नहीं चाहते थे, बल्कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे का कारण उनका दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध था। लेकिन इस फेसबुक पोस्ट को लेकर मुंबई पुलिस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी दफ्तर से बाहर निकलकर कार में बैठे थे तभी तीन लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है। सिद्दीकी इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे।