Site icon Navpradesh

Eye irritation: आंखों में जलन: हल्दी, फिटकरी और इमली के पत्तों को.. तुरन्त लाभ

Eye irritation, turmeric, alum and tamarind leaves,

Eye irritation

Eye irritation : आंखों में जलन का उपचार

Eye irritation: हल्दी, फिटकरी और इमली के पत्तों को समभाग में लेकर इन्हें पीसकर पुल्टिस बनाकर सेक करने से जलन मिटती है, इससे आंख की लाली भी दूर हो जाती है। बबूल के पत्तों को पीसकर टिकिया बनाकर घी में भूनकर आंखों पर बांधने से आंखों की जलन में तुरन्त लाभ होता है।

इसके पत्तों का रस निकालकर आंखों (Eye irritation) की पलकों पर गर्म लेप करने से पलकों की सूजन व आंखों से पानी गिरना रूक जाता है। गाय का मक्खन आंखों पर लगाने से आंखों की जलन दूर होती है, खुरासानो का दूध या किलावा आंख में पड़ गया हो और जलन हो रही हो, तो मक्खन का अंजन आंख में लगाने से अत्यधिक लाभ होता है ।

10 ग्राम द्राक्ष को रात में पानी में भिगोकर रख दें, सुबह उसे हाथ से मसल लें, फिर उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर पीने से आंख की जलन में राहत मिलती है। कभी-कभी आंखों (Eye irritation) में मिर्च, प्याज या अन्य तीक्ष्ण पदार्थ लग जाने से जलन होने लगती है और आंख से पानी गिरता है।

सेब को अंगारों पर सेंककर उसको हाथों में मसल लीजिए, फिर इसकी पुल्टिस बनाकर रात में आंखों (Eye irritation) की पलकों के ऊपर बांधने से थोड़े ही दिनों में आंख की जलन, भारीपन, दृष्टिमदता, दर्द आदि विकार दूर हो पाते हैं। 


note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें । 

Exit mobile version