Site icon Navpradesh

Explosion In Firecracker Factory : फैक्ट्री मालिक समेत 7 की मौत, 13 अंदर ही फंसे 24 लोग कार्यरत थे

Explosion In Firecracker Factory :

Explosion In Firecracker Factory :

नवप्रदेश डेस्क। Explosion In Firecracker Factory : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई। इसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें फैक्ट्री मालिक साहिद अली (33) भी शामिल है। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्ट्री में 13 लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। फैक्ट्री के अंदर 24 लोग काम कर रहे थे।

पुलिस को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर काम करने वाले वर्कर्स के कटे हुए हाथ-पैर बरामद हो रहे हैं। फैक्ट्री में लगी आग ने आस-पास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। दूर से ही फैक्ट्री में लगी आग आसपास के लोगों को दिखाई दे रही थी।

हादसे के बाद कुछ मजदूर किसी तरह से फैक्ट्री से निकलकर बाहर आए। फैक्ट्री के बाहर मजदूर तड़पते रहे। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को कुछ दूरी पर एक मजदूर का पैर मिला है।

समाचार लिखे जाने तक नुकसान और जानमाल की कितनी क्षति हुई है इसका आंकलन जारी है। बचाव दल भी अभियान में जुट गया है। खबर के मुताबिक इन लोगों के नाम हादसों में शामिल हैं-

पटाखा फैक्ट्री में ये लोग हुए घायल-

1- सरताज अहमद

2- राम भवन पुत्र स्व पंचम लाल निवासी अमहा

3- मुन्ना पुत्र कल्लू निवासी चमंधा

4- राजेंद्र पुत्र राजेश निवासी अमहा

5- मुकेश पुत्र सुखराज निवासी चमन्धा

6- राकेश पुत्र राम आसरे निवासी सगुनी

7- राम भवन पुत्र पन्ना लाल निवासी मारूफपुर अमहा

8- मंगल पुत्र लक्ष्मण निवासी उसरा

Exit mobile version