Site icon Navpradesh

IPL 2021: कोहली और डीविलियर्स से सीखने के लिए उत्साहित हूं : मैक्सवेल

Excited to learn from Kohli and de Villiers, Maxwell,

geln maxwell rcb

चेन्नई। IPL 2021: आज से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल 2021। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि वह विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ सीखने के लिए उत्साहित हैं।

मैक्सवेल को इस सत्र के लिए बेंगलोर की टीम में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि वह टीम में ऊर्जा लाएंगे। (IPL 2021) मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मैक्सवेल ने कहा, टीम में शामिल होना सुखद है। मुझे लगता है कि मैं टीम ऊर्जा भर सकता हूं।

मैं जिस भी टीम के लिए खेला हूं इसी ऊर्जा के साथ खेला हूं। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से कोहली और डीविलियर्स से सीखना चाहता था। यह दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ टी20 में बल्कि विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं इस सीजन के लिए उत्साहित हूं।

कोहली और डीविलियर्स ने भी कहा कि मैक्सवेल के होने से टीम को मदद मिलेगी। कोहली ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि मैक्सवेल हमारी टीम में हैं। डीविलियर्स ने कहा, मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी का टीम में होना उत्साहित करने वाला है।

https://www.youtube.com/watch?v=sDzV_4Flzkc
navpradesh tv

Nav Pradesh | नक्सलियों ने अगवा किए जवान को रिहा किया Jawan Rakeshwar Singh kidnapped by Naxalites

Exit mobile version