Site icon Navpradesh

Excise Constable Aspirant Death : बिलासपुर में भयानक सड़क हादसा…सरकारी नौकरी से पहले ट्रक की टक्कर ने जीवन की फाइल कर दी बंद

Excise Constable Aspirant Death

Excise Constable Aspirant Death

Excise Constable Aspirant Death : उसने परीक्षा दी थी, सिर पर मां-बाप के आशीर्वाद और आंखों में वर्दी पहनने का सपना लिए। लेकिन नियति ने वो कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। आबकारी आरक्षक की परीक्षा देकर घर लौटा युवक जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा, एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने उसे उसी चौखट पर रौंद दिया – जहां से वह कल एक अफसर बनकर निकलने वाला था।

घटना सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। युवक जैसे ही घर के सामने पहुंचा, उसी वक्त बनारस जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बेकाबू ट्रेलर आया और सपनों को कुचलता चला गया। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

जिस दरवाजे से मां-बाप बेटे के अफसर बनने की राह देख रहे थे, वहीं लिपटी मिली उसकी (Excise Constable Aspirant Death)लाश। मातम ऐसा कि गांव में सन्नाटा छा गया।

गांव वालों का फूटा गुस्सा, सड़क पर रखी गई लाश

हादसे की खबर जंगल में आग की तरह फैली। देखते ही देखते पत्रापाली गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और युवक की लाश को राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक दोनों ओर से ट्रकों, बसों और कारों की लंबी कतार लग गई।

ग्रामवासियों की प्रमुख मांगें थीं

घटनास्थल पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था

स्पीड ब्रेकर की त्वरित स्थापना

भारी वाहनों के संचालन का समय निर्धारित करना

मृतक परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किया भरोसा

बेलतरा तहसीलदार शशांक शुक्ला, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, रतनपुर पुलिस, NHAI अधिकारी और स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत(Excise Constable Aspirant Death) और समझाइश के बाद प्रशासन ने ग्रामवासियों से धरना खत्म करने का अनुरोध किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

SDOP नूपुर उपाध्याय की पहल पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जाम को हटाकर सड़क यातायात सामान्य किया गया।

Exit mobile version