ग्वालियर/नवप्रदेश। Example of Humanity : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने इंसानियत की ऐसी ही मिसाल पेश की, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। जिस राहगीर को लोग शराबी समझकर कन्नी काट रहे थे, इस लेडी पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ ने उनकी जान बचाई।
सड़क किनारे तड़प रहा था राहगीर
ग्वालियर पुलिस में ट्रैफिक में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (सूबेदार) सोनम पाराशर सोमवार को मुख्य मार्ग पर वाहनों की हेलमेट चेकिंग कर थी, इसी दौरान अचानक उनकी नजर सड़क किनारे तड़पते एक राहगीर पर पड़ी। लोग उस व्यक्ति को शराबी समझकर नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन वह व्यक्ति हार्ट अटैक आने के चलते दर्द से छटपटा रहा था। लेडी पुलिस ऑफिसर ने उसे तत्काल सीपीआर देना शुरू किया और उसकी जान बचाई। एक लेडी सब इंस्पेक्टर ने राहगीर को तब तक सीपीआर दिया जब तक उसकी सांसे वापस नहीं आई।
बाद में एंबुलेंस के आने के बाद वह व्यक्ति को पास (Example of Humanity) के निजी अस्पताल लेकर पहुंची और वहां भर्ती कराकर उपचार कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनम ने अपने सहकर्मियों से एम्बुलेंस बुलाने को कहा और जब उसके नजदीक पहुंची, तो देखा कि उसकी सांसें उखड़ रही थी। उन्होंने तत्काल सीपीआर देना शुरू किया और वे तब तक जुटी रहीं जब तक सांसें लय में नहीं ले आईं। वहीं, इलाज करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि अगर पूरी ताकत से तत्काल पेशेंट को सीपीआर नहीं दिया जाता तो, जान बचना मुश्किल थी। क्योंकि हार्ट अटैक काफी गहन था।
लेडी ऑफिसर की तारीफ
ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर के मानवीय कार्य की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया परल वायरल हो रहा है। बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी ने ट्वीटर पर भी पुलिसकर्मी का वीडियो साझा किया और लिखा कि “पुलिस वाली इस बेटी को प्रणाम…ग्वालियर में एक व्यक्ति को राह चलते हार्ट अटैक आ गया। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर द्वारा CPR देकर उनकी जान बचाई गई। सोनम द्वारा श्री उपाध्याय को अपोलो अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।” कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने सोनम के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए लिखा “बेटी तो बेटी ही होती है वह जान बचाने के लिए जान झोंक देती है सोनम ने एक बार फिर यह साबित किया।”
ग्वालियर में पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाने वाली ट्रैफिक पुलिस की महिला सूबेदार का मंगलवार को ग्वालियर एडीजी सहित पुलिस के आला अफसरों ने एसपी ऑफिस में सम्मान किया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी उनसे वीडियो कॉल कर बात की और पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की।
एडीजी ने किया सम्मान
ग्वालियर पुलिस की ट्रैफिक (Example of Humanity) सूबेदार एक राहगीर की जान बचाने के चलते सोमवार से चर्चा में हैं। उनका सीपीआर देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद आज मंगलवार को पुलिस महकमे ने उनका सम्मान किया, जिसमें एडीजी श्रीनिवास वर्मा, एसपी आमित सांघी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ उनके द्वारा किए गए व्यवहार की जमकर सराहना की गई। इस दौरान जहां एडीजी ने महिला सूबेदार को प्रशस्ति पत्र दिया तो वहीं एसएसपी अमित सांघी ने भी उपहार भेंट किए।