Site icon Navpradesh

Exam Guidelines : व्यापमं की सख्ती…! परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद होगा मुख्य द्वार, ड्रेस कोड में भी कड़े नियम

Exam Guidelines

Exam Guidelines

छत्तीसगढ़ व्यापमं ने आगामी परीक्षाओं (Exam Guidelines) के लिए अद्यतन दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के तहत परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अनिवार्य रूप से अवलोकन कर लें ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, ताकि उनकी फ्रिस्किंग और पहचान पत्र का सत्यापन सुचारू रूप से किया जा सके।

परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि परीक्षा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो रही है, तो मुख्य द्वार ठीक 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा, अतः समय का विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। समय प्रबंधन अब परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था (Exam Guidelines) के प्रमुख तत्वों में शामिल किया गया है।

ड्रेस कोड को लेकर भी व्यापम ने कड़ा रुख अपनाया है। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र आने का निर्देश है। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी तथा गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना पूर्णतः वर्जित होगा। केवल साधारण (बिना पॉकेट) स्वेटर की अनुमति होगी, हालांकि सुरक्षा जांच के दौरान स्वेटर उतारकर जांच करानी होगी। धार्मिक एवं सांस्कृतिक परिधान पहनने वाले परीक्षार्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा, जिसके बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी तथा कान में किसी भी प्रकार के आभूषण को वर्जित किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व के अंतिम 30 मिनट तथा परीक्षा समाप्ति के अंतिम 30 मिनट में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना प्रतिबंधित होगा।

परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना सख्ती से वर्जित होगा। परीक्षार्थी को सलाह दी गई है कि प्रवेश पत्र के सभी पृष्ठों का प्रिंट लें और पृष्ठ के केवल एक ओर प्रिंट निकालें, क्योंकि केंद्र में व्यापम की प्रति जमा करनी होती है। प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड (फोटो सहित) जैसे किसी एक मूल पहचान पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा।

यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो परीक्षार्थी को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। परीक्षा में उत्तर लिखने हेतु केवल काले या नीले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करने की अनुमति होगी। प्रवेश, चयन प्रक्रिया आदि में प्रवेश पत्र आवश्यक होता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना अनिवार्य है क्योंकि व्यापम पुनः प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा।

व्यापम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि निर्देशों का पालन न करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा अभ्यर्थी की पात्रता समाप्त कर दी जाएगी। इस बार परीक्षार्थियों की अनुशासन और निष्पक्षता (Exam Guidelines) पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Exit mobile version