भिलाई-3 चरौदा। निगम में पीएम सूर्यघर योजना पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमें निगम स्टाफ अधिकारी कर्मचारी के साथ स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। योजना से राशि 78 हजार तक अनुदान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होगा। जिसके परिणाम स्वरूप बिजली बिल में कमी आयेगी नवीन रोजगार का सृजन होगा और अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
कमिश्नर डीएस राजपूत ने बैठक में कहा कि सूर्य की ऊर्जा से घरों की छत पर बिजली बनेगी और 3 सौ यूनिट बिजली मुफ्त लोगो को उपलब्ध होगी। जिससे हर वर्ग को लाभ होगा। स्थानीय विद्युत विभाग से उपअअभियंता निर्मल कुर्रे, सहायक अभियंता मुकेश लहरे तथा ईई बलभद्र वर्मा द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया साथ ही ऑनलाईन आवेदन करने की जानकारी भी प्रदान की गई।
बैठक में सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमंत साहू, उपअभियंता केहर मरकाम, उपअभियंता मुकेश चन्द्राकर, उपअभियंता मुकेश रात्रे, उपअभियंता विक्टर वर्मा, उपअभियंता वैभव त्यागी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबें, अधीक्षक तारिणी वर्मा मौजूद थी।