Site icon Navpradesh

“हुक्का बंद” फरमान के बाद भी हुक्के की चुस्की अभी भी जारी, पकड़ाया संचालक

Even after the "hookah off" decree, hookah still continues, the operator caught

hukka

रायपुर/नवप्रदेश। Hukka : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में हुक्का पर पाबंदी लगाने का फरमान सरकार ने ज़ारी तो कर दिया लेकिन अभी भी लोग चोरी छिपे सेवन करते जरूर मिलते हैं। यही नहीं कई हुक्का बार आज भी पुलिस की नजरों से बचकर अपना व्यापर कर रहे हैं। राजधानी समेत तमाम शहरों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही लगातार कर रही है। उसके बाद भी हुक्के की चुस्की कम नहीं हो रही है।

सोमवार को शहर के मान थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की सुचना पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की है। जिसमें रेस्टोरेंट संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बाकायदा बार से हुक्के (Hukka) के पॉट भी जब्त किये गए।

माना पुलिस ने व्ही.आई.पी. रोड स्थित हुक्की डुक्की रेस्टोरेंट के संचालक को हुक्का पिलाते धर दबोचा है। रेस्टोरेंट के संचालक मोन्टू के कब्जे से 4 नग हुक्का पॉट, पाईप, चिलम के साथ जप्त किया गया है।

पुलिस (Hukka) ने आरोपी के खिलाफ कोटपा धारा के आलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया है।

Exit mobile version