Site icon Navpradesh

EPFO : 73 लाख पेंशनर्स को मिलने वाली है इस महिने के अंत में बड़ी खुशखबरी, पढ़िए पूरी खबर

EPFO,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पेंशनर्स को इस महिने के अंत बड़ी खुशखबरी मिल (EPFO) सकती है। जिसमें उसके खाते में अलग-अलग या अलग समय पर नहीं बल्कि एक साथ और इक्टठी पेंसन ट्रांसफर की जाएगी।

दरअसल, ईपीएफओ इसके तहत केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली (EPFO) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  पेंशनर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है, जिस पर फैसला इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में लिया जा सकता है।

पीटीआई के मुताबिक, EPFO 29 और 30 जुलाई को अपनी बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। संभावना है कि बैठक के दौरान इसे मंजूरी मिल जाए. इसके बाद पूरे भारत में एक ही साथ 73 लाख से अधिक पेंशनर्स (EPFO) के बैंक खातों में पेंशन को एक बार में ट्रांसफर किया जा सकेगा।

Exit mobile version