Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : भाजपा विधायक के भाई पर केस दर्ज, मंदिर में चप्पल पहनकर प्रवेश का आरोप

entry in temple wearing sleeper, case against bjp mla brother, navpradesh,

entry in temple wearing sleeper

सांगली/ए.। चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश (entry in temple wearing sleeper) को लेकर दो पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इस मामले में भाजपा विधायक के भाई समेत 12 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले की आटपाडी तहसील का है। तहसली के झरे गांव में 17 नवंबर को दोपहर यह घटना घटी।

पुलिस के हवाले से सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अुनसार विधायक गोपीचंद पडलकर के भाई बह्मानंद पडलकर दोपहर को अपने मित्रों के साथ मंदिर मेंं दर्शन के लिए गए थेे। कोरोना काल में महीनों बाद मंदिर शुरू किए जाने के कारण मंदिर में साफ सफाई की जा रही थी। लेकिन ब्रह्मानंद व उनके मित्र चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश (entry in temple wearing sleeper) रहे हैं। यह बात स्थानीय लोगों केे ध्यान में आई। लोगों ने ब्रह्मानंद व उनके मित्रों को चप्पल बाहर निकालने का आग्रह किया।

महिला की शिकायत पर केज दर्ज

लेकिन इस पर से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, जो इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। रास्ते पर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इस मामले में झरे गांव की निवासी शांताबाई मारुती मासाल ने आटपाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की।

उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनका मंगलसूत्र और मंदिर परिसर में रखी गाड़ी से 82 हजार रुपए गायब हो गए। शांताबाई की शिकायत पर विधायक के भाई समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया। वहीं ब्रह्मानंद पडलकर की शिकायत पर 6 स्थानीय लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Exit mobile version